कुलवंत खुराना, सिडनी

 

न पूछ तूं इस शहर की ख़ामोशी का आलम,
बड़ी ख़ौफ़नाक चीख़ो के दौर से गुज़रा है ये

….

न कर इस ज़माने से तूं शिकवा कोई अब,
यहाँ गुनहगार ही पहरेदार बने बैठे हों जब।

….

मत गिन ए दोस्त यूँही तूं किताबें ज़िंदगी के ये सफ़े,
सिर्फ़उन लफ़्ज़ों पर दे तवज्जो जो सब बयां कर गये।..dry-leaves-snow-570321

हमने बादलों और इंसानों को बड़े क़रीब से गरजते और बरसते देखा है,
अफ़सोस जब बरसना हो तो गरजते हैं और जब गरजना हो तो बरसते हैं।

….

करके इबादत अब गर पाना है तुझे मर जाने के बाद,
जीने दे ज़रा करा लेना इबादत वक़्त आने के बाद।

…..

अब ये दोस्त जीने नहीं देते ऐ ख़ुदा,
क्यूँ न अब कुछ दुश्मन ही बना लूँ।

…..

कभी भाषा तो कभी परिभाषा के दायरे में रहे,
कभी आशा तो कभी अभिलाषा के दायरे में रहे,
सोचता हूँ एक और भी दुनिया हो इन दायरों से परे।

 

 

About Sahitya Australia

Being a Hindi poet, writer and teacher, I would like to promote Hindi in Australia. This blog will publish renowned and budding Hindi writers and poets' poems, articles and stories.
यह प्रविष्टि Uncategorized में पोस्ट की गई थी। बुकमार्क करें पर्मालिंक

टिप्पणी करे