सुभाष शर्मा – मेलबर्न

फादर्स डे पर…..father
पिता दिवस

पिता बना समझा तभी एक पिता की पीर
पिता सिधारे स्वर्ग तब चले ह्रदय पर तीर

जीवन भर खाता रहा डाँट और फट कार
कभी समझ पाया नहीं कहाँ छुपा है प्यार

माँ के आँसू बोलते बिन बोले सब बोल
पिता सदा आँसू पिए तरह तरह से बोल

बेटी की पीड़ा सही कभी न किया प्रचार
ख़ुशी बाँटते ही रहे ले ले हँसी उधार

मेरी शिक्षा के लिए मोपेड़ लयी उधार
ख़ुद टूटे सी साइकिल उसपे रहे सवार

तुम पर टूटी साइकल मुझ पर मोटर कार
आज पिता जी तुम बिना सब कुछ है बेकार

शासन अनुशासन पिता का हम पर अधिकार
जीवन क्रम और त्याग का है अनुपम आधार

पि त्र दिवस पर आप से माँगू एक उपहार
पुनर्जन्म में आपका पुत्र बनूँ हर बार

सुभाष

About Sahitya Australia

Being a Hindi poet, writer and teacher, I would like to promote Hindi in Australia. This blog will publish renowned and budding Hindi writers and poets' poems, articles and stories.
यह प्रविष्टि Uncategorized में पोस्ट की गई थी। बुकमार्क करें पर्मालिंक

टिप्पणी करे